LNMU Part 3 Admission 2022-25 : जितने भी विद्यार्थी ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी पार्ट 2 का परीक्षा दे चुके हैं और वह लोग पार्ट थर्ड में नामांकन के लिए इंतजार में थे, तो उन सभी भाइयों एवं बहनों के लिए काफी अच्छी खुशखबरी है, आप सभी को जानकारी देना चाहूंगा, आप लोग का LNMU Part 3 Admission 2022-25 शुरू हो चुकी है।
नामांकन किस प्रकार से ली जाएगी और नामांकन करने में क्या-क्या कागजात लगेंगे, कितना रुपया शुल्क लगेगा और इनका अंतिम तिथि क्या निर्धारित की गई है, पूरी जानकारी के लिए पोस्ट को पूरा अंत तक पढ़ेंगे, क्योंकि यहां पर आप लोग को सभी जानकारी सटीक रूप से दिया गया है।
LNMU Part 3 Admission 2022-25 Summary
University | Lalit Narayan Mithila University, Darbhanga |
Name Of The Article | LNMU Part 3 Admission 2022-25 |
Type | Admission |
Course | B.A, B.Com & B.Sc |
Session | 2022-25 |
Who Can Apply | Students who have given Part 2 examination from Mithila University |
LNMU Part 3 Admission 2022-25 – नामांकन की प्रक्रिया हुई शुरू, देखे यहां से कब तक कर पाएंगे नामांकन।
देखिए दोस्तों आप सभी को सूचित करना चाहूंगा अभी एक कॉलेज का जो की नोटिस जारी किया गया है जिसमें नामांकन से संबंधित यह नोटिस है और उसे कॉलेज में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है ऐसे में ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी के अंतर्गत बहुत सारे कॉलेज है तो आप जिस भी कॉलेज से आते हैं उसे कॉलेज में प्रवेश करेंगे और वहां से आप लोग अपना नोटिस देख लेंगे
आप लोग का नामांकन कब से ली जाएगी तो आप सभी सेवंती है आप लोग अपने-अपने कॉलेज प्रवेश करें और वहां से आप लोग अपना नामांकन की प्रक्रिया समझ लें. वैसे आप लोग को जो-जो दस्तावेज लगने वाला है नामांकन के लिए नीचे बताया गया है.
Required Documents For LNMU Part 3 Admission 2024
नामांकन के लिए आप सभी को यह सभी दस्तावेज लगने वाला है, जो कि नीचे आप लोग को बताई गई है, देख लीजिए यह सभी दस्तावेज लेकर, कि आप अपने कॉलेज में जाएंगे।
- स्नातक द्वितीय खण्ड के प्रवेश पत्र की छायाप्रति
- 1. स्नातक द्वितीय खण्ड के नामांकन का चलान की छायाप्रति
- जाति/आय प्रमाण-पत्र की छायाप्रति ।
- 4. Income and Asset Certificate-EWS छात्र/छात्राओं के लिए।
- आधार कार्ड की छायाप्रति।
- पासपोर्ट साईज रंगीन फोटा 2 प्रति
How To Apply LNMU Part 3 Admission 2022-25
विद्यार्थी ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी पार्ट 3 में नामांकन लेना चाह रहे हैं तो आप सभी को जानकारी देना चाहूंगा देखिए सभी कॉलेज का अलग-अलग नामांकन करने का प्रक्रिया है मतलब कोई ऑनलाइन के माध्यम से किया जाता है किसी का ऑफलाइन के माध्यम से
तो आप सभी को सबसे पहले अपना कॉलेज प्रवेश करना होगा और ऊपर जो जो दस्तावेजों को दिए हैं लिखकर के वह सभी दस्तावेज आप लोग लेकर जाएंगे वहां से अपना नामांकन का जो फॉर्म होगा वह ले लेंगे भरकर के उसके साथ वह सभी दस्तावेज संलग्न करके नामांकन की प्रक्रिया कर पाएंगे।
अगर किसी विश्वविद्यालय का. नामांकन शुल्क ऑनलाइन के माध्यम से लगेंगे तो आप लोग फिर ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी के आधिकारिक वेबसाइट पर प्रवेश करके लॉगिन करके अपना भुगतान शुल्क ऑनलाइन के माध्यम से कर पाएंगे, जिसका ऑफलाइन के माध्यम से होगा वह काउंटर पर जमा करेंगे।
Quick Link
Admission Notification | Download |
Official Website | Click Here |
Social Group | What’s App | YouTube | Telegram |