AUS VS PAK Dream11 Prediction Team:- ऑस्ट्रेलिया पाकिस्तान सीरीज का दूसरा मैच काफी जबरदस्त एवं रोमांचक तरीके से होने वाली है क्योंकि पाकिस्तान अपना पहला वनडे मुकाबले बहुत ही बुरी तरह से हारे हैं वह भी इतना तेज गेंदबाज रखने के बावजूद तो इसका तो बदलाव वह लेना चाहेगी ही तो बताना चाहूंगा दूसरा मुकाबला पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया का 8 नवंबर 2024 को सुबह के समय में
यानी की 9:00 बजे शुरू होना, शुरू होगी और यह जो मुकाबला होगी पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया का ऑस्ट्रेलिया के घर में यानी कि ऑस्ट्रेलिया के होम ग्राउंड पर Adelaide Oval, Adelaide स्टेडियम पर तो यहां पर आप लोग को बताना चाहूंगा इस मैदान पर तेज गेंदबाज काफी जबरदस्त विकेट लेते हैं।
Adelaide Oval, Adelaide Pitch Report Hindi – पिच रिपोर्ट और मौसम से संबंधित देख लीजिए, भाइयों।
बताना चाहूंगा एडिट का मैदान तेज गेंदबाजों का. जन्नत कहा जाता है परंतु आप लोग देखे होंगे पहले जो वनडे मुकाबला खेली गई उसमें: कमिंस अपना होम ग्राउंड पर किस प्रकार से विकेट लेने में कामयाब हुए वही तो वही जो कि स्टार्क भी काफी जबरदस्त विकेट लिए मेरे दोस्तों साइन अफरीदी विकेट लिए तो इस मैदान पर एवरेज स्कोर 270 रन का है.
यहां पर जो तेज गति से गेंदबाजी करेंगे यॉर्क सकेंगे वह हंड्रेड परसेंट विकेट लेने में सफल रहेंगे क्योंकि यहां का जो मैदान है तेज गेंदबाजों के लिए काफी मुफीद है फायदेमंद है अनुकूल है और बताना चाहूंगा मैदान में जो भी टीम टॉस जीतेंगे वह पहले बॉलिंग करने का फैसला लेंगे क्योंकि 10 ओवर तक विकेट जाने का 97% बताया गया है कि जाएंगे ही.
अगर मैं मौसम से संबंधित आप लोग को बताऊं, खासकर ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड मैदान पर यहां पर तो बारिश होगी ही नहीं क्योंकि बता दिया गया है, बहुत ही सूत्रों और खबरे के मुताबिक तापमान लगभग 29°C तक रहेंगे, जिससे यह पता लगता है, की बारिश ना आगे बराबर होगी।
AUS VS PAK Dream11 Prediction Team
- विकेटकीपर:मोहम्मद रिजवान,जोश इंगलिस
- बल्लेबाज:स्टीव स्मिथ,बाबर आजम
- आलराउंडर:मैथ्यू शॉर्ट / मैक्सवेल.
- गेंदबाज: पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, एडम जम्पा,शाहीन अफरीदी,नसीम शाह, हारिस रऊफ
कप्तान के रूप में आप लोग- शाहीन अफरीदी या फिर अफरीदी को चुन सकते हैं।
उप कप्तान के रूप में आप लोग बाबर, आजम या फिर तो मैक्सवेल को चुन सकते हैं।
टेलीग्राम चैनल से जुड़ने के लिए | क्लिक कीजिए |
व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए | क्लिक कीजिए |
DISCLAIMER : इस खेल में आर्थिक हानि संभव है इसलिए अपनी जिम्मेदारी से खेलें हमारी टीम इस खेल के लिए प्रेरित नहीं करती है और ना ही किसी से रूपया की मांग करती है, ।