Ayushman Card PVC Order Kaise Kare 2024– जितने भी लोग आयुष्मान कार्ड अपने स्मार्टफोन या तो फिर अपने नजदीकी सीएससी सेंटर. या तो फिर आयुष्मान कैंप में जाकर बनवाए हैं और उन लोग का अभी तक बाय पोस्ट के माध्यम से आयुष्मान कार्ड नहीं आया है तो आज आप लोग को इस पोस्ट के माध्यम से बताएंगे कि आप लोग अपना Ayushman Card PVC Order Kaise Kare 2024.
दोस्तों जितने भी नेशनल हेल्थ अथॉरिटी के तहत आयुष्मान कार्ड बनवाए हैं वह सभी लाभुक https://nha.gov.in/ के आधिकारिक वेबसाइट पर प्रवेश करके अपना पीवीसी कार्ड यानी कि जो प्लास्टिक कार्ड होता है एक पैन कार्ड की तरह उसको आप लोग ऑनलाइन के माध्यम से मंगवा पाएंगे तो उसी के बारे में चर्चा करेंगे इसलिए पोस्ट को पूरा अंत तक पढ़े.
Ayushman Card PVC Order Kaise Kare 2024
Tittle | Ayushman Card PVC Order Kaise Kare 2024 |
Scheme | National Health Authority |
PVC Card Online Order Charge | Nill |
Requirements | Family ID And PM – JAY ID |
घर बैठे अपने स्मार्टफोन के माध्यम से आर्डर करके प्राप्त करें प्लास्टिक आयुष्मान कार्ड – Ayushman Card Online Order 2024
दोस्तों जैसा कि आप सभी को हम ऊपर बताएं हैं कि अगर आप लोग प्लास्टिक के जैसा आयुष्मान कार्ड को मंगवाना चाह रहे हैं जिस तरह से पैन कार्ड रहता है से इस प्रकार से अगर आप लोग मंगवाना चाह रहे हैं तो नीचे आप लोग को डायरेक्ट लिंक मिलेगा और आर्डर करने का पूरा प्रक्रिया बताई गई है आप सभी देख लीजिए.
ऑर्डर करने का आपसे किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लगेंगे, ध्यान रहे ऑर्डर करने से पहले आप लोग के पास आपके PM-JAY ID Number या फिर आपका फैमिली आईडी नंबर होना चाहिए तभी आप लोग इस आर्डर कर पाएंगे. वह संख्या दर्ज करके।
Ayushman Card PVC Order Kaise Kare 2024 Step By Step
जितने भी व्यक्ति आयुष्मान कार्ड, पीवीसी कार्ड में ऑनलाइन ऑर्डर करना चाह रहे हैं नीचे आप लोग देख लीजिए स्टेप बाय स्टेप आप लोगों को बताया गया है, किस प्रकार से आप लोग ऑनलाइन के माध्यम से ऑर्डर करेंगे स्टेप बाय स्टेप देखें।
- PVC कार्ड में आयुष्मान कार्ड मंगवाने के लिए सबसे पहले beneficiary.nha.gov.in पर जाएं
- इसके बाद आप Beneficiary तथा ऑपरेटर से लॉगिन करें फिर Card Delivery ऑप्शन पर क्लिक करें
- फिर अपना “State” And “Scheme” “Family ID” तथा “PMJAY ID” डालकर search बटन पर क्लिक करें
- इसके बाद अपने Name ऑप्शन पर क्लिक करें
- दोस्तों अब आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा जिसे डालकर वेरीफाई करें
- इसके बाद आपका ऑर्डर सफलतापूर्वक हो जाएगा.
Join Our Social Groups | Telegram || WhatsApp |
Official Website | Click Here |
निष्कर्ष.-
दोस्तों हमने इस पोस्ट के माध्यम से आप लोग को बताए हैं कि आप लोग ऑनलाइन के माध्यम से अपना आयुष्मान कार्ड को पीवीसी कार्ड में कैसे करें उम्मीद करता हूं आप सभी हम जो ऊपर आप लोग को सभी स्टेप और जानकारी सटीक बताए हैं इससे आप लोग पूरी जानकारी प्राप्त कर लिए होंगे।