Purnea University New Notice 13 November 2024 ➥ पूणिया विश्वविद्यालय द्वारा C.B.C.S UG SEM-I सत्र 2023-2027 में फेल या प्रमोटेड हुए थे तथा C.B.C.S UG SEM-I सत्र 2024-28 का परीक्षा-प्रपत्र नहीं भर पाये है, उनको अंतिम रूप से दिनांक 11.11.2024 से 13.11.2024 तक निर्धारित किया गया है। महाविद्यालय में जाकर सभी आवश्यक दस्तावेजों का सत्यापन करवाना अनिवार्य है। उसके बाद ही आप लोग परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं। दस्तावेजों का सत्यापन न करवाने पर परीक्षा फॉर्म नहीं भरा जा सकेगा।
➥ C.B.C.S UG SEM-I सत्र 2024-28 का रजिस्ट्रेशन करने के तिथि को अंतिम रूप से 14.11.2024 से 16.11.2024 तक तिथि को विस्तारित किया गया है। जो यह अंतिम मौका है । उसके बाद में परीक्षा फॉर्म भरने के लिए 17.11.2024 से 20.11.2024 तक अंतिम रूप से तिथि को विस्तारित किया जाएगा।
दस्तावेजों का सत्यापन में लगने वाला डॉक्यूमेंट।
◎ रैंक कार्ड
◎ रजिस्ट्रेशन कार्ड
◎ नामांकन रशीद
◎ 12वीं का मार्कशीट
◎ 10वीं का मार्कशीट
➥ पूर्णिया विश्वविद्यालय द्वारा C.B.C.S UG SEM-III SESSION 2023-27 में नामांकन हेतु अंतिम तिथि 16.11.2024 तक का तिथि को विस्तारित किया गया है।
पूर्णिया यूनिवर्सिटी के अंतर्गत आने वाले महाविद्यालय में बहुत से महाविद्यालय में ऑफलाइन नामांकन लिया जाता है और बहुत से महाविद्यालय में ऑनलाइन नामांकन लिया जाता है (अपने महाविद्यालय का नामांकन सूचना को अवश्य देख ले )
नामांकन शुल्क (जो राजभवन से निर्धारित है)
प्रैक्टिकल विषय का शुल्क : ₹2605
बिना प्रैक्टिकल विषय का शुल्क : ₹2005
नोट : नामांकन के समय SC/ST एवं सभी वर्ग की छात्राओं से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा और जिस महाविद्यालय में ऑनलाइन माध्यम नामांकन लिया जाता है उसे महाविद्यालय में ऑनलाइन शुल्क लिया जाता है।
नामांकन के समय लगने वाला आवश्यक दस्तावेज
◉ UG SEM-I & SEM-II का नामांकन रसीद
◉ UG SEM-I & SEM-II का एडमिट कार्ड
◉ UG SEM-I & SEM-II का रजिस्ट्रेशन कार्ड
◉ UG SEM-I & SEM-II का अंक पत्र / टी.आर
◉ एक पासपोर्ट साईज़ रंगीन फोटो।
UG SEM-III में नामांकन हेतु नियम है कि जिन नियमित छात्र/छात्राओं ने UG SEM-I & SEM-II का सभी कोर्स पूरा किया है तथा UG SEM-I & SEM-II की परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु सेन्ट-अप हुए है उनका ही SEM-III में नामांकन होगा। (वैसे छात्र/छात्रा जिन्होंने UG SEM-I & SEM-II में प्रोमोटेड / पास किया है वही छात्र/छात्रा UG SEM-III में नामंकन ले सकते हैं)